6 साल पुरानी वो फिल्म, जिसने पाकिस्तान को दिखाई औकात (2025)

6 साल पुरानी वो फिल्म, जिसने पाकिस्तान को दिखाई औकात (1)

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को पूरी दुनिया ने देखा और ये भी देखा कि कैसे पाकिस्तान ने चंद घंटों में तबाही का मंजर महसूस किया। भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान पर काल बनकर बरसे और आतंकियों को जहन्नुम भेज दिया। भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को नानी याद दिला दी। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है। इससे पहले एक युद्ध में भी भारत के हाथों पाकिस्तान ने मुंह की खाई थी। साथ ही इससे पहले भी पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस पर बनी फिल्म ने भी लोगों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। 6 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म आज भी लोगों की पसंदीदा है।

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी फिल्म

इस फिल्म का नाम है 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया था जो बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के पति हैं। यामी ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया था। फिल्म में विक्की कौशल ने भी लीड रोल किया था और पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक को भली-भांति सफल बनाया था। भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर उरी हमले के आरोपियों को मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं पाकिस्तान में घुसकर तबाही मचाने के बाद भारतीय सेना के बहादुर जवान वापस भारत लौट आए थे और किसी का भी बाल बांका नहीं हुआ था। फिल्म में विक्की कौशल के साथ परेश रावल और मोहित रैना ने भी अहम किरदारों को निभाया था।

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी फिल्म

बता दें कि ये फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना दिया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक 44 करोड़ के बजट से बनी ये फिल्म 338 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी। फिल्म को रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था और संगीत शाश्वत सचदेवा ने दिया था। फिल्म साल 2019 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी। इससे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शाहिद कपूर की कबीर सिंह थी। वहीं कबीर सिंह के बाद उरी ने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई की रिकॉर्ड हासिल किया था।

अवॉर्ड्स की भी लगा दी थी झड़ी

बता दें कि उरी फिल्म न केवल कमाई के मामले में शानदार रही थी बल्कि अवॉर्ड्स के मामले में भी अव्वल रही थी। फिल्म ने कुल 27 से ज्यादा नॉमिनेशन हासिल किए थे और 20 से ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। फिल्म ने शाश्वत सचदेवा को बेस्ट म्यूजिक टेलेंट का फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया गया था। इसके साथ ही आदित्य धर ने भी बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया था। बेस्ट एडिटिंग का भी फिल्म फेयर अवॉर्ड इस फिल्म के एडिटर शिवकुमार पणिक्कर को दिया गया था। इसके अलावा कुल 20 से ज्यादा अवॉर्ड्स इस फिल्म ने अपने नाम किए थे।

Latest Bollywood News

6 साल पुरानी वो फिल्म, जिसने पाकिस्तान को दिखाई औकात (2025)
Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Dean Jakubowski Ret

Last Updated:

Views: 5804

Rating: 5 / 5 (70 voted)

Reviews: 85% of readers found this page helpful

Author information

Name: Dean Jakubowski Ret

Birthday: 1996-05-10

Address: Apt. 425 4346 Santiago Islands, Shariside, AK 38830-1874

Phone: +96313309894162

Job: Legacy Sales Designer

Hobby: Baseball, Wood carving, Candle making, Jigsaw puzzles, Lacemaking, Parkour, Drawing

Introduction: My name is Dean Jakubowski Ret, I am a enthusiastic, friendly, homely, handsome, zealous, brainy, elegant person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.